ETrendingIndia रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर चलाया जा रहा सुशासन तिहार में दिव्यांग को व्हील चेयर सहायता प्रदान कर शासन ने संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय दिया है। यह आयोजन केवल प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि आमजन की जिंदगी को छूने वाला मानवीय अभियान बनता जा रहा है।
सरगुजा जिले के लखनपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम जीवलिया के निवासी अस्थिबाधित दिव्यांग श्री रेमशन एक्का ने सुशासन तिहार के दौरान व्हील चेयर की मांग की थी। शासन की जवाबदेही को दर्शाते हुए समाज कल्याण विभाग ने त्वरित कार्रवाई की और उन्हें व्हील चेयर उपलब्ध कराई। इस सहायता से श्री एक्का अब न सिर्फ स्वतंत्र रूप से आवागमन कर सकेंगे, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में भी अग्रसर होंगे।
इस अवसर पर श्री रेमशन एक्का ने कहा कि अब उनकी दिव्यांगता उनके लिए रुकावट नहीं बनेगी और वे समाज की मुख्यधारा में पूरी सक्रियता से जुड़ सकेंगे। उनकी मुस्कान और आभार ने इस पहल की सार्थकता को सिद्ध कर दिया।
सुशासन तिहार में व्हील चेयर सहायता प्रदान करने जैसी पहलें यह स्पष्ट करती हैं कि यह अभियान सिर्फ योजनाओं के क्रियान्वयन का नहीं, बल्कि मानवीय संवेदना के साथ जनहित को सर्वोपरि रखने का प्रतीक बन चुका है। शासन की ऐसी सक्रियता जनविश्वास को और भी मजबूत बना रही है।