ETrendingIndia रायपुर / छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में पारदर्शी और उत्तरदायी शासन की मिसाल पेश की जा रही है। इसी क्रम में प्रदेश भर में सुशासन तिहार का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। धमतरी जिले के विभिन्न ग्रामों में भी इस अभियान की रोशनी साफ नजर आई।सुशासन तिहार में सोलर हाईमास्ट और पंप मरम्मत |
इस विशेष अभियान के तहत क्रेडा विभाग को कई आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करने का अवसर मिला। ग्राम डांगीमाचा के श्री कमलेश्वर उईके द्वारा जल जीवन मिशन के तहत खराब सोलर ड्यूल पंप के गेट वॉल्व को बदलने का आवेदन दिया गया था। विभागीय टीम ने तत्काल निरीक्षण कर संयंत्र की मरम्मत की, जिससे अब गांव में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था फिर से शुरू हो गई है।
इसी तरह, ग्राम किशनपुरी के श्री पांचूराम के आवेदन पर खराब सोलर हाईमास्ट लाइट को दुरुस्त किया गया। नई बैटरियों और लाइटों के बदलने से गांव में अब रात के समय रोशनी की बेहतर व्यवस्था हो गई है।
इसके अलावा कुरूद ब्लॉक के पचपेड़ी, चर्रा और गिरौद गांवों में भी सोलर पंप व हाईमास्ट लाइट की मरम्मत की गई। क्रेडा विभाग की तत्परता से ग्रामीणों ने संतोष और आभार व्यक्त किया।
इस प्रकार, सुशासन तिहार में सोलर हाईमास्ट और पंप मरम्मत जैसी कार्यवाहियों ने गांवों की पुरानी रौनक वापस लौटा दी है और शासन के प्रति लोगों का विश्वास और भी गहरा हुआ है।