रायपुर 06 सितंबर 2025 / ETrendingIndia / Entries for Thakur Pyarelal Singh Award 2024-25 invited till 30 September 2025 / ठाकुर प्यारेलाल सिंह पुरस्कार , सहकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों और सहकारी समितियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन, सहकारिता विभाग द्वारा ‘ठाकुर प्यारेलाल सिंह पुरस्कार’ वर्ष 2024-25 के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं।
इस पुरस्कार के अंतर्गत चयनित व्यक्ति अथवा संस्था को ₹ 2 लाख की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी।
व्यक्तिगत श्रेणी के लिए पात्रता
सहकारिता क्षेत्र के विकास के लिए उत्कृष्ट योजना/कार्य संपन्न किया हो।
न्यूनतम 5 वर्षों से सहकारी संस्था का सदस्य हो।
सहकारी समितियों से संबंधित मामलों में कोई दंडात्मक कार्यवाही न हुई हो।
सहकारी सोसाइटी श्रेणी के लिए पात्रता
समिति ने लगातार 3 वर्षों तक लाभ अर्जित किया हो।
समिति का लेखा-जोखा अद्यतन और अंकेक्षण पूर्ण हो।
महिला, अनुसूचित जाति/जनजाति और कमजोर वर्गों के लिए उत्कृष्ट कार्य किया हो.
समिति की आम बैठकों एवं अन्य बैठक का नियमित संचालन और कार्यवाही परिचालन हो रहा हो।
प्रविष्टियां 30 सितंबर 2025 तक निर्धारित प्रारूप और आवश्यक प्रमाणपत्र के साथ में संबंधित संभागीय सहकारी कार्यालयों के माध्यम से कार्यालय आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक संस्थाएं नया में जमा की जा सकती हैं।
विस्तृत जानकारी सहकारिता विभाग की वेबसाइट https://coop.cg.gov.in पर उपलब्ध है।