रायपुर / ETrendingIndia / उद्यम सखी पोर्टल महिलाएं , महिला उद्यमियों के लिए सहायक पोर्टल
उद्यम सखी पोर्टल महिलाएं , सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) द्वारा शुरू किया गया उद्यम सखी पोर्टल देशभर में महिला उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद कर रहा है। यह प्लेटफॉर्म महिलाओं को व्यवसाय शुरू करने, बढ़ाने और विस्तार करने में सहयोग प्रदान करता है।
योजनाओं और वित्तीय सहायता की जानकारी
पोर्टल पर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP), क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट (CGTMSE), मुद्रा योजना और ट्रेड रिसीवेबल्स ई-डिस्काउंटिंग सिस्टम (TReDS) जैसी वित्तीय योजनाओं की जानकारी उपलब्ध है। इसके साथ ही, नीतियों, कार्यक्रमों और व्यवसायिक योजना तैयार करने के लिए मार्गदर्शन भी मिलता है।
अवसर और नेटवर्किंग
पोर्टल पर प्रदर्शनी, व्यापार मेले और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की जानकारी भी साझा की जाती है। इससे महिला उद्यमियों को बाजार से जुड़ने और अपने कारोबार का विस्तार करने का अवसर मिलता है।
अब तक 4,500 से अधिक महिलाएं जुड़ीं
वर्ष 2018 में 43.52 लाख रुपये की लागत से विकसित इस पोर्टल पर अब तक 4,535 महिलाएं पंजीकृत हो चुकी हैं। राज्यसभा में दी गई जानकारी के अनुसार, यह पहल महिला उद्यमियों को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर कर रही है।