रायपुर, 23 अगस्त 2025 / ETrendingIndia / Vice Presidential election: Radhakrishnan, Reddy’s nomination papers found valid, voting and counting to be held on September 9 / उप राष्ट्रपति चुनाव 2025 , उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बुचिरेडी सुदर्शन रेड्डी के नामांकन पत्र जांच में वैध पाये गये हैं।
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान नौ सितम्बर को होगा और उसी दिन मतों की गिनती की जायेगी।
राज्य सभा के महासचिव एवं उप राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचन अधिकारी पी सी मोदी की ओर जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस चुनाव के लिए 46 उम्मीदवारों के 68 नामांकन पत्र दाखिल किये गये थे.
इसमें से श्री राधाकृष्णन और श्री रेड्डी के पर्चें ही वैध पाये गये। अन्य नामाकंन पत्र जांच में उपयुक्त नहीं पाये गये। इस तरह दो प्रमुख गठबंधनों के उम्मीदवार आमने – सामने है.
उप राष्ट्रपति के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त थी। नामांकन पत्रों की जांच किये जाने की तिथि 22 अगस्त थी।
गौरतलब है कि श्री जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों से 21 जुलाई को इस्तीफा देने के कारण यह चुनाव कराया जा रहा है।