रायपुर 21 अक्टूबर 2025 / ETrendingIndia / The US government shutdown enters its 20th day, becoming the third longest in the country’s history / अमेरिका सरकार शटडाउन 2025
, अमेरिका में 1 अक्टूबर से जारी सरकारी शटडाउन अब अपने 20वें दिन में प्रवेश करने वाला है। यह देश के इतिहास का तीसरा सबसे लंबा शटडाउन बन गया है। इससे पहले 1995 में 21 दिनों और 2018-19 में 35 दिनों तक चले शटडाउन सबसे लंबे माने जाते हैं।
फंडिंग बिल पर सहमति न बन पाने के कारण अमेरिकी कांग्रेस इस बार भी गतिरोध में फंसी हुई है। बजट को मंजूरी न मिलने के चलते कई सरकारी विभागों में कामकाज आंशिक रूप से ठप हो गया है, जिससे लाखों कर्मचारी वेतन के बिना घर बैठे हैं।
अमेरिका सरकार शटडाउन 2025 , 1981 के बाद यह 15 वां मौका है जब अमेरिकी सरकार शटडाउन की स्थिति में पहुंची है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि कांग्रेस और व्हाइट हाउस के बीच जल्द सहमति नहीं बनी तो इसका असर देश की अर्थव्यवस्था और आम नागरिकों की सेवाओं पर और गहराई से पड़ सकता है।

