उत्तर मध्य रेलवे भर्ती
उत्तर मध्य रेलवे भर्ती
Share This Article

रायपुर 7 अक्तूबर 2025 / ETrendingIndia / North Central Railway, Prayagraj has invited applications for open recruitment under Scouts and Guides quota till October 18 / उत्तर मध्य रेलवे प्रकोष्ठ, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज द्वारा वर्ष 2025-26 में स्काउट्स एवं गाइड्स कोटा के अंतर्गत खुली भर्ती की जा रही है.

इसके अंतर्गत रोजगार सूचना सं. S&GQ 2025-26 जारी किया गया है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 अक्तूबर 2025 है .

खुली भर्ती के तहत ग्रेड पे रु. 1900/- ( दो पद) एवं 1800/- (6 पद) (7 वें सीपीसी के बाद संशोधित वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल- 02 एवं 01) में भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक और स्काउट्स एवं गाइड्स योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित है।

उपरोक्त कोटा सभी श्रेणी के उम्मीदवारों हेतु हैं, बशर्ते वे न्यूनतम योग्यता/अर्हता रखते हों।

रोजगार सूचना, आवेदन पत्रों का प्रारूप एवं अन्य सभी विवरण, यथा शैक्षणिक योग्यता आयु, भर्ती प्रक्रिया, परीक्षा शुल्क, आवेदन कैसे करें तथा अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएँ रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ / उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के वेबसाइट www.rrcpryj.org पर उपलब्ध है।