उत्तरप्रदेश सोलर पैनल योजना
उत्तरप्रदेश सोलर पैनल योजना
Spread the love

रायपुर 1 सितंबर 2025 / ETrendingIndia / There is no need to apply for installing solar panels in Uttar Pradesh, nor will there be any registration fee or meter testing fee / उत्तरप्रदेश सोलर पैनल योजना , उत्तर प्रदेश में सोलर पैनल लगवाने वाले उपभोक्ताओं को अब कई तरह की छूट मिलेगी।

उत्तरप्रदेश सोलर पैनल योजना , उपभोक्ताओं को अब आवेदन शुल्क और पंजीयन शुल्क नहीं देना होगा।

ऐसे में उपभोक्ताओं का सीधे तौर पर 1250 रुपये बचेगा। इसी तरह मीटर जांच के लिए लिए जाने वाला 400 रुपये भी माफ कर दिया गया है।

ऐसे में जो उपभोक्ता खुद से मीटर लगवाते हैं, उन्हें 1650 रुपये का फायदा होगा।

प्रदेश में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना चल रही है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इस योजना के तहत घरों को अपनी छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए छूट दी जाती है। यह छूट सोलर पैनल की लागत का 40 फीसदी तक है।

प्रदेश में अधिक से अधिक सोलर पैनल स्थापित करने के लिए अब एक किलोवाट से लेकर 10 किलोवाटर तक विद्युत भार के रूफटॉप सोलर विद्युत उपभोक्ताओं के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये, पंजीकरण शुल्क 1000 रुपये लिया जाता है। अब यह निःशुल्क कर लिया गया है।

इसी तरह इंटरकनेक्शन/नेटमीटरिंग एग्रीमेंट की आवश्यकता भी समाप्त कर दी गई है। नेट मीटर परीक्षण के लिए अभी तक 400 रुपया शुल्क लिया जाता था। अब इसे भी माफ कर दिया गया है।

जिन उपभोक्ताओं के यहां निगमों की ओर से स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं उन्हें 1250 रुपये का फायदा होगा।