रायपुर 3 दिसंबर 2025/ ETrendingIndia / Today, the daughter of Chhattisgarh will be seen on the hot seat with megastar Amitabh Bachchan in KBC./ छत्तीसगढ़ की बेटी KBC , देश के सर्वाधिक लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम में एक केबीसी में आज 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ की बिटिया देश के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट में नजर आएंगी .
छत्तीसगढ़ की इस बिटिया का नाम है श्रीमती मीनाक्षी दयानन्द साहू. वह ग्राम सोनसरी के श्रीमती सुशीला – अरुण साहू की बड़ी बिटिया है और ग्राम जर्वे के श्री श्याम कार्तिक एवं श्रीमती दुर्गेश नन्दिनी साहू ज़ी कि बहू हैं। वह वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन के खनिज विभाग जिला बालोद में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर सुशोभित हैं। आपकी शिक्षा- दीक्षा माँ सुशीला देवी के आँचल की छाँव में SECL दीपका क्षेत्र स्कूल में हुई हैं।

छत्तीसगढ़ के कन्नौजिया साहू समाज कि यह बेटी सोनी चैनल पर प्रसारित अमिताभ बच्चन ज़ी के साथ के KBC में 3 दिसंबर 2025 की रात 9 बजे नजर आएंगी।
