ETrendingIndia रायपुर/ (illegal mining trasport surajpur) सूरजपुर जिले में अवैध खनिज परिवहन पर कड़ी कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है।
गत सोमवार को भैयाथान क्षेत्र में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की, जिसमें 13 मामलों में प्रकरण दर्ज किए गए।
अवैध खनिज परिवहन पर कार्रवाई सूरजपुर कार्रवाई कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देश पर खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
टीम ने समौली, कुसुसी, करौटी और बसदेई ग्रामों में छापेमारी की, जहाँ से 07 रेत, 05 ईंट निर्माण और 01 गिट्टी परिवहन के अवैध मामले सामने आए।
जब्त किए गए वाहनों को पुलिस थाना झिलमिली और चौकी बसदेई में सुरक्षा की दृष्टि से रखा गया है। संबंधित वाहन मालिकों पर खनिज नियमों के तहत कठोर कार्रवाई की जा रही है।
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, अप्रैल और मई 2025 के बीच जिले में अब तक कुल 45 अवैध खनिज मामलों में प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं।
कलेक्टर श्री जयवर्धन ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स को पूरी सक्रियता के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि स्वीकृत खदानों से ही खनन और परिवहन होना चाहिए तथा अवैध स्रोतों से होने वाली आपूर्ति पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।