रायपुर / ETrendingInda / Famous Bollywood and TV actress and model Shefali Jariwal passed away / शेफाली जरीवाल का निधन , बॉलीवुड व टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री और मॉडलव टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री और मॉडल 42 वर्षीया शेफाली जरीवाल (Shefali Jariwala) का दिल का दौरा (कार्डियक अरेस्ट) पड़ने से 27 जून की रात निधन हो गया।
वर्ष 2002 में “कांटा लगा गर्ल” गाने की ग्लैमरस गर्ल अपनी हँसी-खुशी अदाओं और ज़िंदादिली के करण भी आकर्षण बने रहती थीं।
शेफाली जरीवाल को रात करीब 10:30 बजे उनके पति पाराग त्यागी और तीन अन्य बेलव्यू मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, अंधेरी, मुंबई में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । बाद में उनका शव पोस्टमार्टम के लिए क Cooper Hospital, अंधेरी भेजा गया ।
“कांटा लगा गर्ल” नाम से फेमस हुई
शेफाली जरीवाल को “कांटा लगा गर्ल” के नाम से लोगों ने पहली बार पहचाना, Famous Bollywood and TV actress and model Shefali Jariwal passed away,जब उन्होंने 2002 में रिलीज़ हुए उस मशहूर म्यूजिक वीडियो में अपने जलवे बिखेरे। इस वीडियो ने उन्हें देशभर में लोकप्रियता दी ।
उन्होंने बॉलीवुड फिल्म “मुझसे शादी करोगी” (2004) में भी भूमिका निभाई और Nach Baliye 5, Nach Baliye 7 में डांस रियलिटी शो का हिस्सा रही। 2019 में उनके Bigg Boss 13 में Wild Card एंट्री ने उन्हें एक बार फिर सुर्ख़ियों में ला दिया ।
पर्सनल लाइफ में उनकी दो शादियाँ रहीं—पहली हुई Harmeet Singh से वर्ष 2004 में, लेकिन कुछ वर्षों बाद ये समाप्त हुई, जिसके बाद वर्ष 2015 में उन्होंने पाराग त्यागी से विवाह किया ।
शेफाली जरीवाल को स्वास्थ्य की चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा । उनके मिर्गी (epilepsy) के दौरे और डिप्रेशन का उल्लेख मीडिया में रहा ।
उनके आकस्मिक निधन पर टीवी-सेलेब्स और संगीत जगत की शोक संवेदनाएँ सार्वजनिक व्यक्त की गई हैं। गायक Mika Singh, जो उनके करीबी मित्र थे, ने कहा, “I’m deeply shocked, saddened… Still can’t believe it…” । अभिनेत्री और बिग बॉस 13 की साथी Himanshi Khurana ने ट्विटर पर लिखा, “Bigg Boss, that place is cursed I think…” । इसके अतिरिक्त Aly Goni, Kiku Sharda, Divyanka Tripathi सहित कई अन्य कलाकारों ने शोक व्यक्त किया है ।
अंतिम इंस्टाग्राम पोस्ट “वक्त आ गया है जिंदगी को जीने का”
शेफाली का अंतिम इंस्टाग्राम पोस्ट जो उन्होंने हाल ही में शेयर किया था—जिसमें उन्होंने लिखा था, “वक्त आ गया है जिंदगी को जीने का”—फैन्स के बीच और भी भावुक कर गया।