रायपुर/ ETrendingIndia / Coach and Trainer Recruitment in Atal Bihari Vajpayee Divyang Sports Training Center, Gwalior / दिव्यांग खेल कोच भर्ती , ग्वालियर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र द्वारा सहायक कोच एवं फिटनेस ट्रेनर/जिम प्रशिक्षक के अलग अलग खेल विधाओं हेतु कुल 8 पदों पर भर्ती हेतु सूचना जारी की गई है।
यह केंद्र सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत कार्यरत है।
इसके तहत एथलेटिक्स, बोशिया/बॉस ,फुटबॉल, बैडमिंटन, तैराकी , वालीबॉल और टेबल टेनिस जैसे खेलों के लिए एक-एक सहायक कोच की आवश्यकता है। इसी तरह फिटनेस ट्रेनर/ जिम प्रशिक्षक की आवश्यकता है। उन्हें समेकित रूप से ₹50000 मासिक का वेतन देय होगा।
आवेदन http://cdsgwalior.nic.in पर दिया जा सकता है।