भारत में यात्री सामान भूलना
भारत में यात्री सामान भूलना

रायपुर / ETrendingIndia / More than 40% of passengers in India forget their luggage during travel / भारत में यात्री सामान भूलना , एक ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 40 प्रतिशत से अधिक लोग यात्रा के दौरान अपना जरूरी सामान भूल जाते हैं

ऑनलाइन यात्रा मंच बुकिंगडॉटकॉम और शोध कंपनी युगॉव की संयुक्त रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि लोग यात्रा में कपड़ों से लेकर पासपोर्ट और पालतू जानवर तक भूल जाते हैं।

भारत में यात्री सामान भूलना , रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 42% यात्री अपने कपड़े, मोज़े या शर्ट जैसे कपड़े भूल जाते हैं। इसके बाद इयरफोन, चार्जर और पावर बैंक जैसी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं (37%) और साबुन, टूथब्रश व ट्रैवल किट (36%) शामिल हैं।

करीब 30% यात्री कंघी, 22% लोग चश्मा और घड़ियां भूल जाते हैं।

यात्रा शुरू होने से पहले सामान पैक करते समय भी भारतीय यात्री जरूरी वस्तुएं जैसे फोन चार्जर या अडैप्टर (35%), टूथब्रश (33%), दवाएं (29%), इयरफोन (28%), छाता (26%), धूप के चश्मे (25%), और यात्रा दस्तावेज (21%) तक भूल जाते हैं।

चेकलिस्ट बनाने की आदत डालनी चाहिए

रिपोर्ट बताती है कि यह समस्या भारतीय यात्रियों की योजना और तैयारी में कमी की ओर इशारा करती है। विशेषज्ञों का कहना है कि यात्रियों को चेकलिस्ट बनाकर पैकिंग करने की आदत डालनी चाहिए ताकि इस प्रकार की भूलों से बचा जा सके।