रायपुर / ETrendingIndia / A multi-purpose complex will be built in Jashpur, Chhattisgarh: It will also have a state-of-the-art archery training center, library, first aid unit, skill development center, organic nursery / जशपुर बहु उद्देशीय परिसर , छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र पंड्रापाठ में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एक बहु-उद्देशीय परिसर की स्थापना की जा रही है। यहां राज्य का अत्याधुनिक तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा।
इसके अलावा परिसर में लघु पुस्तकालय, प्राथमिक चिकित्सा इकाई, कौशल विकास केंद्र, जैविक खेती हेतु छायादार नर्सरी का निर्माण भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य के प्रतिभाशाली युवाओं को सशक्त मंच प्रदान करने के लिए एनटीपीसी द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए 20.53 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में खेल, शिक्षा और ग्रामीण विकास को एक समन्वित दृष्टिकोण के साथ जोड़कर समग्र उन्नति की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
परिसर में एक औषधीय उद्यान भी विकसित किया जाएगा, जिसमें जड़ी-बूटियों और औषधीय वृक्षों का रोपण किया जाएगा।
इस परियोजना के लिए लगभग 10.27 एकड़ (लगभग 41,565 वर्गमीटर) भूमि का चयन स्थानीय प्रशासन के सहयोग से किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि इस पहल से ग्रामीण प्रतिभाओं को स्वयं को निखारने का अवसर मिलेगा और वे राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।