मध्यप्रदेश कृषि सोलर पंप अभियान
मध्यप्रदेश कृषि सोलर पंप अभियान

रायपुर / ETrendingIndia / A big campaign will be run to install agricultural solar pumps in Madhya Pradesh, 10 lakh pumps will be installed/ मध्यप्रदेश कृषि सोलर पंप अभियान , मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में किसानों के खेतों पर कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर पंप स्थापना में पूर्ण सहयोग किया जाए।

मध्यप्रदेश कृषि सोलर पंप अभियान , प्रदेश में इस वर्ष सोलर पंप स्थापित करने का अभियान प्रारंभ हो चुका है। प्रदेश में आगामी वर्ष तक 10 लाख सोलर पंप स्थापित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए नवकरणीय ऊर्जा विभाग और सभी संबंधित एजेंसियां समन्वय से कार्य कर लक्ष्य पूर्ण करें।

मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में नवीन और नवकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री राकेश शुक्ला भी उपस्थित थे।

चरणबद्ध रूप से यह कार्य किया जा रहा है। किसानों को खेतों में सोलर पंप की स्थापना से जहां सामान्य बिजली के उपयोग पर होने वाले अत्यधिक व्यय से मुक्ति मिलेगी वहीं इस नवाचार से अन्य किसान भी प्रेरित होंगे।

बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन एवं संबंधित वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।