हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं
हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं

रायपुर / ETrendingIndia / If you don’t wear helmet, you won’t get petrol at petrol pump and liquor at liquor shop / हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं , छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को अब पेट्रोल पंपो में पेट्रोल नहीं मिलेगा

हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं , बालोद जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा तेजी से बढ़ रहे, सड़क दुर्घटना की रोकथाम सुनिश्चित करने हेतु सख्त कदम उठाया गया है।

कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के पेट्रोल पंप संचालकों एवं दोपहिया वाहन विक्रेताओं की बैठक लेकर इस संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक नागरिकों की जीवन की सुरक्षा करना हम सभी का सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

इसमें सभी वर्गों की सहभागिता एवं सामाजिक भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।

कलेक्टर ने इस अभियान को सफल बनाने में पेट्रोल पंप संचालकों से सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सड़क दुर्घटना में मृत्यु ज्यादातर सिर में गंभीर चोट लगने के कारण होती है। जिसका मुख्य कारण दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट का उपयोग नहीं करना है।

उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का उपयोग करना सुनिश्चित कर दें, तो सड़क दुर्घटना में मृत्यु की दर में बहुत कुछ कमी आ सकती है।

उन्होंने जिले के दोपहिया वाहन विक्रेताओं को उनके दुकानों से दोपहिया वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को दोपहिया वाहन के साथ साथ अनिवार्य रूप से हेलमेट भी प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित कर पेट्रोल पंप के समीप आईएसआई मार्क वाले हेलमेट दुकान प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए।

कलेक्टर ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा जिला पंचायत एवं रक्षित आरक्षी केन्द्र में दोपहिया वाहन से कार्यालय आने वाले सभी अधिकारी, कर्मचारियों के लिए भी हेलमेट का उपयोग सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने बिना हेलमेट पहने कार्यालय आने वाले तथा नियमों का अवहेलना करने वाले अधिकारी कर्मचारियों और नागरिकों के विरूद्ध कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने सभी पेट्रोल पंपो में सीसीटीवी कैमरा की उपलब्धता सुनिश्चित कराकर, इसे पूरे समय क्रियाशील रखने के निर्देश दिए।

बैठक में सर्वसम्मति से जिले के शासकीय शराब दुकानों में दोपहिया वाहन के माध्यम से बिना हेलमेट पहने शराब खरीदी हेतु आने वाले लोगों को भी शराब की बिक्री नहीं करने का निर्णय लिया गया।

उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है इसलिए शराब दुकानों में भी दोपहिया वाहन में बिना हेलमेट पहने आने वाले लोगों को शराब की बिक्री प्रतिबंधित करना अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने शराब दुकानों के समीप आईएसआई मार्क वाले हेलमेट दुकान प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल ने कहा कि समाज के सभी वर्गों की सहभागिता एवं जनभागीदारी से ही सड़क दुर्घटना के रोकथाम सुनिश्चित की जा सकती है।