भारतीय नौसेना भर्ती 2025
भारतीय नौसेना भर्ती 2025
Spread the love

रामपुर / ETrendingIndia / Indian Navy Recruitment for Short Service Commission Officer, 260 posts, last date 1 September / भारतीय नौसेना भर्ती 2025 , भारतीय नौसेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) अधिकारियों के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

कोर्स जून 2026 से इंडियन नेवल एकेडमी (INA), एझिमाला, केरल में प्रारंभ होगा।

आवेदन केवल अविवाहित महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों से स्वीकार किए जाएंगे।

कुल 260 रिक्तियां निकाली गई हैं। इसमें एग्जिक्यूटिव ब्रांच (GS/X व हाइड्रो कैडर) – 57, पायलट – 24, नेवल एयर ऑपरेशंस ऑफिसर (ऑब्जर्वर) – 20, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) – 10, लॉजिस्टिक्स – 20, नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्ट्रेट कैडर (NAIC) – 20, लॉ – 2, एजुकेशन – 15, इंजीनियरिंग ब्रांच (GS) – 36, इलेक्ट्रिकल ब्रांच (GS) – 40 तथा नेवल कंस्ट्रक्टर – 16 पद शामिल हैं।

भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन देने की अंतिम तिथि 01 सितम्बर 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in
पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।