प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना
प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना

रायपुर,26 सितम्बर 2025/ ETrendingIndia / Manish Kothari of Balod became an energy donor through the Prime Minister’s Surya Ghar Free Electricity Scheme. His 5-kW solar system reduced his electricity bill to zero and he received a subsidy of Rs 1.08 lakh from the government/ प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना , प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव ला रही है। इसका जीवंत उदाहरण बालोद के व्यवसायी श्री मनीष कोठारी हैं, जिन्होंने इस योजना का लाभ उठाकर न केवल घर बल्कि अपने व्यवसाय को भी ऊर्जा आत्मनिर्भर बना लिया है।

श्री कोठारी बालोद में कम्प्यूटर एवं इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान संचालित करते हैं, जहाँ रोज़ाना अधिक बिजली की खपत होती है। पहले हर महीने उन्हें 3 से 5 हजार रुपये तक का बिजली बिल चुकाना पड़ता था। लेकिन अब प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत घर की छत पर 05 किलोवाट क्षमता का सोलर सिस्टम स्थापित करने के बाद उनका बिजली बिल शून्य हो गया है।

इस योजना से उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की ओर से 1 लाख 08 हजार रुपये की सब्सिडी भी प्राप्त हुई। योजना से मिली राहत पर खुशी जाहिर करते हुए श्री कोठारी ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने हमें आर्थिक बोझ से मुक्त कर दिया है। अब हम उपभोक्ता नहीं, बल्कि ऊर्जा उत्पादक बन चुके हैं।

यह शासन की दूरदर्शी सोच है, जो न सिर्फ हमारी आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही है बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दे रही है।

उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त करते हुए जिले के नागरिकों से अपील की कि वे भी इस योजना का लाभ उठाकर अपने घरों और व्यवसायों को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएं।