Share This Article

रायपुर 1 सितंबर 2025 / ETrendingIndia / Agrawal Samaj is leading in contributing towards the self-respect of the country: Chief Minister Dr. Yadav, multipurpose Geeta Bhawan will be constructed in accordance with the sentiments of the society/ अग्रवाल समाज गीता भवन , मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि देश के स्वाभिमान के लिये योगदान देने में अग्रवाल समाज सदैव अग्रणी रहा है।

अग्रवाल समाज गीता भवन , अग्रवाल समाज की इसी भावना के अनुरूप सरकार प्रदेश के शहरों में बहुउद्देश्यीय गीता भवनों की स्थापना करायेगी।

इन भवनों में कम्प्यूटर शिक्षा और जनकल्याण के कार्य सहित अन्य सामाजिक गतिविधियां आयोजित की जा सकेंगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ग्वालियर में “दि ग्रेट महाराज अग्रसेन” नाटक मंचन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्रसेन महाराज ने समाज को बताया कि सफल व सार्थक जीवन जीने की दृष्टि क्या हो।

भगवान गणपति को बुद्धि का प्रतीक और माँ लक्ष्मी जी को धन की देवी कहा जाता है। अग्रवाल समाज में यह दोनों विशेषताएं शामिल हैं।

महाराणा प्रताप की विजय यात्रा के दौरान कठिन समय में भामाशाह की भूमिका अतुलनीय रही। आज भी जब-जब देश को जरूरत होती है, अग्रवाल समाज मदद के लिये आगे खड़ा दिखाई देता है।

अग्रवाल समाज के सहयोग से ही जनसंघ के रूप में शुरू हुई छोटी सी इकाई आज विश्व के सबसे बड़े दल का रूप ले चुकी है।

स्वदेशी को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभाए अग्रवाल समाज

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे स्वदेशी अभियान का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि अग्रवाल समाज मध्यप्रदेश में स्वदेशी को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभाए।

विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने “दि ग्रेट महाराजा अग्रसेन” नाटक मंचन के भव्य कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की प्रदेश इकाई के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया।

अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रदीप मित्तल ने कहा कि सरकार द्वारा जनकल्याण की जो योजनायें संज्ञान में लाई जायेंगीं, अग्रवाल समाज उनके क्रियान्वयन में भरपूर योगदान देगा। शहरों में जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिये कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र खोलने का काम भी करेगा। अध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल ने स्वागत उदबोधन दिया।