रायपुर 8 दिसंबर 2025/ ETrendingIndia / Anthropological Survey of India invites applications for 10 vacancies: Jagdalpur, Nagpur and Udaipur posts also included / Anthropological Survey भर्ती 2025 , संस्कृति मंत्रालय के अधीन भारतीय मानवविज्ञान सर्वेक्षण (Anthropological Survey of India) कोलकाता द्वारा निम्नानुसार चार पदों के 10 रिक्तियों लिए पात्र आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित हैं-

इन पदों में कोलकाता के साथ- साथ शिलांग, श्री विजयापुरम, मैसूर, नागपुर,उदयपुर और जगदलपुर के पद भी शामिल है.
Anthropological Survey भर्ती 2025 , रिक्तियों की विस्तृत जानकारी भारतीय मानवविज्ञान सर्वेक्षण की वेबसाइट http://www.ansi.gov.in पर उपलब्ध है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि ‘एम्प्लॉयमेंट न्यूज/रोजगार समाचार’ में विज्ञापन प्रकाशित होने की तारीख से साठ दिनों के अंदर है. यह विज्ञापन रोजगार समाचार पत्र के 29 नवंबर- 5 दिसंबर 2025 अंक में प्रकाशित हुआ है
