रायपुर, 16 सितम्बर 2025 / ETrendingIndia / Ayushman Bharat Yojana: Chhattisgarh received additional amount of Rs 130 crore from the Center, claims of private hospitals are being paid continuously / आयुष्मान भारत छत्तीसगढ़ राशि , वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के लिए 130 करोड़ रूपए की अतिरिक्त राशि जारी की गयी है। इस तरह से पीएन जन आरोग्य योजना के लिए राज्य सरकार को अब तक 505 करोड़ रूपए की राशि प्राप्त हो चुकी है। इस राशि से राज्य के निजी अस्पताल के दावों का लगातार भुगतान किया जा रहा है।
आयुष्मान भारत छत्तीसगढ़ राशि , राज्य में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पंजीकृत निजी अस्पतालों द्वारा आयुष्मान कार्डधारक मरीजों का उपचार लगातार किया जा रहा है। वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 1,600–1,700 दावे प्रस्तुत किए जा रहे हैं, जिनकी राशि प्रतिदिन 4 करोड़ रुपये से अधिक है।