रायपुर / ETrendingIndia / Apprentice recruitment in Banaras Rail Engine Factory, applications invited till 5th August 2025 / बनारस रेल अप्रेंटिस भर्ती , भारतीय रेल के बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) ने 47 वें अप्रेंटिस बैच हेतु भर्ती अधिसूचना जारी की है।
इस भर्ती के तहत आईटीआई और नॉन-आईटीआई श्रेणियों में विभिन्न ट्रेड्स के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन 5 अगस्त 2025 आमंत्रित किए गए हैं। इसमें ITI के 300 और NON ITI के 74 पद है।
इच्छुक अभ्यर्थी संस्था की अधिकृत वेबसाइट https ://blw.indianrailways.gov.in पर दिए गए लिंक blw.ITI/NON ITI अधिसूचना क्रमांक 47 वा बैच एक्ट अप्रेंटिस 2024-25 के जरिए या https://apprenticeblw.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।