रायपुर 21 अगस्त 2025 / ETrendingIndia / Public hearing on the proposed steel plant in Bemetara district, farmers of 22 villages are protesting, heavy police force deployed / बेमेतरा स्टील प्लांट विरोध , छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में प्रस्तावित स्टील प्लांट को लेकर आज प्रशासन द्वारा जनसुनवाई आयोजित की जा रही है।

बेमेतरा स्टील प्लांट विरोध , इस जनसुनवाई को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। वहीं दूसरी ओर प्लांट का विरोध कर रहे किसानों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।

जानकारी के अनुसार जनसुनवाई ग्राम पंचायत की अनुमति (NOC) लिए बिना कराई जा रही है, जिस पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है।

करीब 22 गांवों के किसान इस जनसुनवाई का विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों की प्रमुख मांग है कि बिना ग्रामसभा और पंचायत की अनुमति के किसी भी उद्योग की स्थापना न की जाए।

किसानों ने कहा कि स्टील प्लांट लगने से उनकी खेती योग्य जमीन और जल–जंगल–जमीन पर संकट आ जाएगा।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जनसुनवाई स्थगित कर पहले ग्राम पंचायतों की राय ली जाए और किसानों की आजीविका तथा पर्यावरण को प्रभावित करने वाले किसी भी प्रोजेक्ट को आगे न बढ़ाया जाए।

विरोध के मद्देनज़र जनसुनवाई स्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।