रायपुर 30 अगस्त 2025 / ETrendingIndia / Recruitment on deputation basis for 23 posts of Section Officer in Bureau of Indian Standards, vacancies are in various states like Chhattisgarh, Bihar, Gujarat, Jharkhand etc / भारतीय मानक ब्यूरो भर्ती , उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अधीन भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने अनुभाग अधिकारी (लेवल-7, वेतनमान ₹44,900–1,42,400) के 23 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इन पदों पर नियुक्ति प्रतिनियुक्ति के आधार पर की जाएगी।
योग्य उम्मीदवार केंद्र/राज्य सरकार/ केंद्र शासित सरकार/स्वायत्त निकायों या सांविधिक संस्थाओं से आवेदन कर सकते हैं।
रिक्त पद देशभर के विभिन्न शहरों में हैं। इनमें दिल्ली/एनसीआर में 5 पद, बेंगलुरु , कोलकाता , मुंबई में 2-2, नोएडा , पटना ,गांधीधाम, हुबली, राजकोट,विजयवाड़ा, कोयंबटूर , गुवाहाटी, जमशेदपुर , परवाणु ,रायपुर और सूरत में 1-1 पद शामिल हैं।
आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि employment news/ रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने की तिथि से 45 दिन के भीतर है।इसे रोजगार समाचार में 23 अगस्त 2025 को प्रकाशित किया गया है.
विस्तृत जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार बीआईएस की आधिकारिक वेबसाइट www.bis.gov.in के “Career Opportunities” सेक्शन पर जा सकते हैं।