ETrendingIndia रायपुर / मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कबीरधाम जिले के दलदली गांव में आगमन से वनांचल क्षेत्र में विकास की नई शुरुआत हुई है। सुशासन तिहार के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने सुदूर आदिवासी क्षेत्र में पहुँचकर न सिर्फ समाधान शिविर का शुभारंभ किया, बल्कि ग्रामीणों से आत्मीयता से मिलकर ऐतिहासिक घोषणाएं भी कीं। उनके दौरे से दलदली वनांचल विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित हुआ है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि दलदली सहित पूरे वनांचल क्षेत्र में लंबे समय से पेयजल की समस्या रही है, जिसे अब स्थायी रूप से हल किया जाएगा। स्थानीय कनई नदी से जल लाकर हर घर में पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कबीरधाम जिले में दो बड़ी जल प्रदाय योजनाओं की जानकारी दी, जिससे 120 से अधिक गांवों को लाभ मिलेगा। यह दलदली वनांचल विकास का ठोस उदाहरण है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख परिवारों को आवास देने की स्वीकृति के साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी का निर्णय भी लिया गया है। साथ ही महतारी वंदन योजना, तीर्थयात्रा योजना और तेंदूपत्ता संग्रहकों के हित में कई फैसलों की जानकारी दी गई।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और विधायक भावना बोहरा ने भी सरकार की योजनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह दौरा न केवल योजनाओं की सौगात लेकर आया है, बल्कि दलदली वनांचल विकास को नई गति देने वाला है।