देहरादून क्लाउडबर्स्ट 2025
देहरादून क्लाउडबर्स्ट 2025

रायपुर / ETrendingIndia / देहरादून क्लाउडबर्स्ट 2025 , सहस्त्रधारा में मची तबाही

देहरादून क्लाउडबर्स्ट 2025 , देहरादून के सहस्त्रधारा इलाके में सोमवार देर रात क्लाउडबर्स्ट से भारी तबाही मच गई। इस घटना में दो लोग लापता हो गए, जबकि कई होटल और दुकानें बह गईं। सहस्त्रधारा एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहां अचानक आए मलबे के सैलाब ने बाजार और सड़कों को बुरी तरह प्रभावित किया।

मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया और राहत कार्य

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर कहा कि वे लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं और हालात पर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन, SDRF और पुलिस मौके पर मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों की सुरक्षा की कामना भी की।

राहत एजेंसियों की तैनाती

घटना के बाद SDRF, NDRF और लोक निर्माण विभाग सहित सभी संबंधित एजेंसियों को सक्रिय किया गया। जेसीबी मशीनों और आवश्यक उपकरणों से मलबा हटाने और स्थिति सामान्य करने की कोशिशें हो रही हैं। इस बीच, ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी के उफान से सड़कें डूब गईं। SDRF टीम ने फंसे तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

अन्य जगहों पर असर

भारी बारिश से कई क्षेत्रों में यातायात भी बाधित हुआ। मुनि की रेती क्षेत्र में मलबे से सड़कें जाम हो गईं, जबकि पीडब्ल्यूडी चौराहे पर पेड़ गिरने से आवाजाही प्रभावित हुई। हल्द्वानी के कालाढूंगी क्षेत्र में एक बोलेरो वाहन बारिश से भरे नाले में बह गया। तीन सवारियों में से दो को ग्रामीणों ने बचा लिया, जबकि एक युवक अब भी लापता है। NDRF और SDRF टीमें उसकी तलाश कर रही हैं।