रायपुर / ETrendingIndia / ‘Ek Ped Maa Ke Naam 2.0’ mega campaign launched in Kabirdham, 5.47 lakh saplings will be planted / एक पेड़ मां के नाम अभियान , छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में “एक पेड़ मां के नाम 2.0” वृक्षारोपण महाअभियान का आज शुभारंभ किया गया। यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा, जिसके अंतर्गत जिले में कुल 5.47 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पर्यावरण के प्रति उनकी दूरदृष्टि को साकार करते हुए इस महाअभियान का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने ग्राम पँचायत जिंदा और जिला अस्पताल में छायादार पौधा रोपण कर किया।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि “पर्यावरण संरक्षण केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, यह हर नागरिक का नैतिक दायित्व है। जिस तरह हम मां की सेवा करते हैं, उसी भावना से एक पौधा लगाकर धरती माता को समर्पित करें।”
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि “हर पौधा केवल ऑक्सीजन का स्रोत नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन का आधार है।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने जानकारी दी कि 4,67,000 पौधे ग्राम पंचायतों में तथा 80,112 पौधे शैक्षणिक संस्थानों में लगाए जाएंगे।