IIIT सूरत सहायक प्रोफेसर भर्ती
IIIT सूरत सहायक प्रोफेसर भर्ती

रायपुर 4 अक्तूबर 2025 / ETrendingIndia / IIIT, Surat invites applications for 21 Assistant Professor posts in various faculties, last date is 31 October / IIIT सूरत सहायक प्रोफेसर भर्ती , IIIT भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान,सूरत ने संकाय पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन सं. आरएफ/2025-26/01 जारी किया है.

यह संस्थान भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के अंतर्गत संसद के एक अधिनियम द्वारा स्थापित एक राष्ट्रीय महत्व का संस्थान है.

IIIT सूरत सहायक प्रोफेसर भर्ती , यह संस्थान इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी में स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी कार्यक्रम प्रदान करता है.

संस्थान अपने विभिन्न विभागों/अनुभागों में सीधी भर्ती के आधार पर निम्नलिखित संकाय पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करता है:

सहायक प्रोफेसर ग्रेड-1 के तहत
कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग विभाग,फिजिकल एवं अप्लाइड साइंस विभाग और गणित एवं कम्प्यूटेशनल विज्ञान विभाग के लिए 10 पद है.

सहायक प्रोफेसर ग्रेड-II के तहत
कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग विभाग के लिए 11 पद है.

आवेदन पत्र (संस्थान की वेबसाइट https://iiltsurat.ac.in पर उपलब्ध 31 अक्तूबर 2025 तक दिया जा सकता है.