Direct air service
Direct air service
Share This Article

रायपुर, 27 अक्टूबर 2025 / ETrendingIndia / Direct air service between India and China resumes after 5 years; IndiGo flight departs from Kolkata to Guangzhou / भारत-चीन सीधी उड़ान 2025 , पांच साल के अंतराल के बाद भारत और चीन के बीच सीधी हवाई सेवा एक बार फिर शुरू हो गई है। रविवार रात 10 बजे इंडिगो एयरलाइंस की कोलकाता से ग्वांगझू के लिए नॉन-स्टॉप उड़ान रवाना हुई। यह उड़ान 2020 के बाद दोनों देशों के बीच पहली डायरेक्ट फ्लाइट है।

कोविड-19 महामारी और सीमा तनाव के कारण दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें लंबे समय से बंद थीं। अब इंडिगो ने इस मार्ग पर नियमित दैनिक सेवा शुरू की है, जिससे व्यापार, पर्यटन और लोगों के बीच संपर्क को नया प्रोत्साहन मिलेगा।

उड़ान शुरू होने से पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएससीबीआई) पर एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें एनएससीबीआई के निदेशक डॉ. पी. आर. बौरिया, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) और इंडिगो के अधिकारी मौजूद रहे। समारोह के दौरान एक चीनी यात्री ने दीप प्रज्वलन किया, जो नई मित्रता और सहयोग का प्रतीक था।

डॉ. बौरिया ने कहा कि कोलकाता-ग्वांगझू मार्ग की बहाली से पूर्वी भारत की अंतरराष्ट्रीय विमानन क्षमता को बल मिलेगा और यह पश्चिम बंगाल को क्षेत्रीय व्यापार एवं पर्यटन के नए केंद्र के रूप में स्थापित करेगा।

इस उड़ान सेवा के पुनः आरंभ से दोनों देशों के बीच आपसी संवाद, निवेश और सांस्कृतिक संबंधों को भी नई उड़ान मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।