कश्मीर बडगाम शारदा भवानी मंदिर
कश्मीर बडगाम शारदा भवानी मंदिर
Spread the love

रायपुर 1 सितंबर 2025 / ETrendingIndia / Sharda Bhavani temple opened in Budgam, Kashmir after 35 years / कश्मीर बडगाम शारदा भवानी मंदिर , जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में कश्मीरी पंडितों ने शारदा भवानी मंदिर को 35 साल बाद रविवार को फिर से खोल दिया

इस दौरान स्थानीय मुस्लिम समुदाय ने भी बढ़-चढ़कर समारोह में हिस्सा लिया .

उल्लेखनीय है कि 1990 के दशक के शुरू में कश्मीर घाटी में आतंकवाद के चलते पलायन कर चुके कश्मीरी पंडितों के परिवार पहली बार अपने पैतृक गांव वापस लौटे हैं।