रायपुर 1 अक्तूबर 2025 / ETrendingIndia / The central government has increased dearness allowance (D.A.) for officers, employees, and pensioners by 3%, effective July 1 / केंद्र सरकार महंगाई भत्ता , केंद्र सरकार ने दशहरा पूर्व अपने अधिकारियों- कर्मचारियों को
महंगाई भत्ते/महंगाई राहत (D.A ) में 3% की बढ़ोतरी कर त्यौहार का तोहफा दिया है.

इससे केंद्र सरकार के 1.18 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा.

महंगाई वृद्धि की भरपाई के लिए मूल वेतन/पेंशन के मौजूदा 55% दर पर 3% की डीए/डीआर वृद्धि 1 जुलाई, 2025 से प्रभावी होगी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार (1 अक्टूबर, 2025) को लगभग 49.19 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 68.72 लाख पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में 3% की वृद्धि की।

मूल्य वृद्धि की क्षतिपूर्ति के लिए मूल वेतन/पेंशन के 55 % की मौजूदा दर पर 3 % की डीए/डीआर वृद्धि 1 जुलाई, 2025 से प्रभावी होगी।