रायपुर / ETrendingIndia / लिथियम आयन बैटरी प्लांट , हरियाणा में नई शुरुआत
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को हरियाणा के सोहना में लिथियम आयन बैटरी प्लांट का उद्घाटन किया। यह संयंत्र भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण यात्रा में एक अहम पड़ाव माना जा रहा है।
बैटरियों का बड़ा उत्पादन
यह प्लांट केंद्र सरकार की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (EMC) योजना के तहत स्थापित किया गया है। इसमें हर साल लगभग 20 करोड़ बैटरी पैक तैयार होंगे, जो देश की कुल आवश्यकता का करीब 40 प्रतिशत पूरा करेंगे। साथ ही, इस परियोजना से 5,000 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम
वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के विजन को पूरा करने के लिए यह बड़ा कदम है। आने वाले वर्षों में कैमरा मॉड्यूल, पीसीबी असेंबली, सेमीकंडक्टर और बैटरियां भारत में ही निर्मित होंगी। उन्होंने याद दिलाया कि इस साल की शुरुआत में सेमीकॉन इंडिया 2025 के दौरान भारत में बने पहले चिप्स प्रधानमंत्री को प्रस्तुत किए गए थे।
हरियाणा सरकार का सहयोग
इस परियोजना में हरियाणा सरकार ने भी सक्रिय सहयोग दिया है। बावल स्थित एटी प्लांट में कर्मचारियों का प्रशिक्षण पहले ही शुरू हो चुका है।
वैश्विक स्तर पर विस्तार
लिथियम आयन बैटरी प्लांट स्थापित करने वाली TDK Corporation के दुनिया भर में 30 देशों में 250 से अधिक मैन्युफैक्चरिंग, अनुसंधान और बिक्री केंद्र हैं। कंपनी का यह कदम भारत को वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स हब बनाने की दिशा में मजबूत करेगा।