रायपुर / ETrendingIndia / मनु भाकर 25 मीटर पिस्टल में चौथे स्थान पर
कजाखस्तान के शिमकेन्ट में चल रही एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में भारत की ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर चौथे स्थान पर रहीं। उन्होंने महिला 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कुल 25 अंक बनाए। यह प्रदर्शन उन्हें पदक नहीं दिला सका।
एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
फाइनल मुकाबले में वियतनाम की थू विंह त्रिन्ह ने 29 अंक हासिल कर कांस्य पदक जीता। इसी स्पर्धा में मनु भाकर की साथी एशा सिंह भी फाइनल तक पहुंचीं, लेकिन वह 18 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहीं।
जूनियर वर्ग में भारत का दबदबा
महिला जूनियर 25 मीटर पिस्टल फाइनल में भारतीय निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। पायल खत्री ने 36 अंकों के साथ स्वर्ण जीता, जबकि नाम्या कपूर ने 30 अंकों के साथ रजत और तेजस्वनी ने 27 अंकों के साथ कांस्य पर कब्जा जमाया।
क्लीन स्वीप से भारत का मनोबल ऊंचा
इस शानदार सफलता से भारतीय जूनियर टीम का मनोबल और बढ़ा है। वरिष्ठ वर्ग में मनु भाकर और एशा सिंह का प्रदर्शन उम्मीद जगाने वाला रहा, जबकि जूनियर वर्ग का क्लीन स्वीप भारतीय निशानेबाजी की नई ताकत को दर्शाता है।