रायपुर 14 नवम्बर 2025 / ETrendingIndia / “Walk in Interview” for filling up of teaching and medical posts on contract basis in Medical College Jagdalpur / मेडिकल कॉलेज जगदलपुर वॉक इन इंटरव्यू , स्व. श्री बलीराम कश्यप स्मृति, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, डिमरापाल, जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग.) में शैक्षणिक एवं चिकित्सकीय रिक्त पदों को संविदा के आधार पर भरने हेतु प्रत्येक माह में अंतिम सप्ताह के गुरुवार को प्रातः 11:00′ बजे “वाक इन इन्टरव्यू” आयोजित किया जाता है।
संस्था के विभिन्न विभागों में आरक्षित/अनारक्षित वर्ग के चिकित्सा शिक्षकों, चिकित्सकों, सीनियर रेसीडेंट, जूनियर रेसीडेंट, प्रदर्शक / ट्यूटर एवं अन्य चिकित्सक प्रथम, द्वितीय श्रेणी के रिक्त पदों पर आरक्षण रोस्टर अनुसार संविदा नियुक्ति हेतु मेडिकल इंडिया – के मापदण्ड की अर्हता अधिकतम आयु 70 वर्ष तक नियुक्ति मान्य होगी), रखते हों। योग्य उम्मीद्वार महाविद्यालय में कार्यालयीन समय में स्वयं के व्यय पर साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते है।
एक मुश्त संविदा वेतन प्राध्यापक के लिए 2,25,000/-, सह प्राध्यापक के लिए 1,85,000/- ,सहायक प्राध्यापक के लिए 1,25,000/-
सीनियर रेसिडेंट (पी.जी.) के लिए
95,000/- और प्रदर्शक (पी.जी.) के लिए 95,000/- तथा प्रदर्शक (एमबीबीएस) के लिए 53,000/- है.
मेडिकल कॉलेज जगदलपुर वॉक इन इंटरव्यू , पदों की विभागवार जानकारी चिकित्सा महाविद्यालय डिमरापाल, जगदलपुर की वेबसाईट https://www.gmcjagdalpur.ac.in/ पर उपलब्ध है। रिक्त पदों की संख्या समय समय पर परिवर्तनीय है।
