Spread the love

मनरेगा QR कोड जानकारी रायपुर 05 सितम्बर 2025 / ETrendingIndia / QR code will provide complete information about MNREGA works, strong steps towards digital transparency, villagers will be able to directly monitor the scheme / मनरेगा QR कोड जानकारी , महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए राजनांदगांव जिले के सभी ग्राम पंचायतों के लिए विशेष क्यूआर कोड तैयार किया गया है।

मनरेगा QR कोड जानकारी , कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन में इन QR कोडों को पंचायत भवनों एवं प्रमुख स्थलों पर स्थापित किया जा रहा है।

ग्रामीण अपने मोबाइल से इन क्यूआर कोड को स्कैन कर मनरेगा अंतर्गत गत तीन वर्षों में हुए सभी स्वीकृत एवं संपन्न कार्यों की पूरी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है।

यह व्यवस्था मनरेगा कार्यों को नागरिकों के लिए पूरी तरह पारदर्शी और सुगम बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है।

क्यूआर कोड से मिलने वाली प्रमुख जानकारी में पिछले तीन वर्षों में गांव में मनरेगा अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की सूची, प्रगति पर कार्य, पूर्ण हो चुके कार्य, व्यय की गई राशि, उत्पन्न मानव दिवस एवं कुल सक्रिय श्रमिकों की जानकारी शामिल रहेगी।

इससे जुड़ी जानकारी ग्रामीण अपने मोबाइल पर तत्काल देख सकते है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने बताया कि QR कोड से जानकारी प्राप्त करने की यह पहल ग्रामीणों को मनरेगा की सीधी निगरानी का अधिकार देती है। 

अब ग्रामीण स्वयं देख सकेंगे कि उनके गांव में कौन-कौन से कार्य स्वीकृत हुए, कितने पूरे हुए और कितना भुगतान हुआ है।

इससे न केवल पारदर्शिता सुनिश्चित होगी, बल्कि ग्रामीणों को योजनाओं का वास्तविक लाभ समय पर मिल सकेगा।

उन्होंने बताया कि इससे योजनाओं की प्रगति पर जनता की सीधी नजर बनी रहेगी।