रायपुर 7 सितंबर 2025 / ETrendingIndia / New GST rates will be a boon for farmers: Press conference of Union Agriculture Minister Shri Shivraj Singh Chouhan / किसानों के लिए नई GST दरें , जीएसटी की नई दरें और स्लैब से कृषि के क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर असर दिखाई देगा । इससे विशेष कर छोटे और मंझौले किसानों को बहुत लाभ होगा ,कृषि की लागत घटेगी और किसानों का मुनाफा बढ़ेगा।
किसानों के लिए नई GST दरें , यह विचार केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में प्रेस वार्ता में व्यक्त किये।
श्री चौहान ने कहा कि जैव-कीटनाशक और सूक्ष्म-पोषक तत्वों पर GST घटाई गई है .
डेयरी क्षेत्र में अब दूध और पनीर पर कोई GST नहीं होगा।
हमारे देश के किसानों की जोत का आकार छोटा है। इसलिए हम कोशिश कर रहे हैं इंटीग्रेटेड फार्मिंग. किसान खेती से जुड़े और एलाइड सेक्टर के बाकी काम कुछ न कुछ करे।
जैसे पशुपालन, मधुमक्खी पालन, मछली पालन, कृषि वानिकी, भेड़-बकरी पालन, पॉल्ट्री फार्म, .
अगर इससे जुड़ा हुआ ग्रामीण क्षेत्र देखें। तो हस्तशिल्प, चमड़े का सामान, दूध उत्पाद के काम में व्यापक पैमाने पर महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप काम कर रहे हैं।
लखपति दीदी की ज़िंदगी भी GST में इस छूट से और बेहतर होगी, आमदनी बढ़ेगी और लखपति दीदी के आंदोलन को भी नई ताकत मिलेगी।
अगर कोई ट्रैक्टर अगर 9 लाख रुपए में आता था अब किसान को 65 हजार रुपए की बचत उस पर होगी।
अगर ट्रैक्टर 35 एचपी का है जिसकी कीमत लगभग 5 लाख 80 हजार रुपए होती थी तो एक ट्रैक्टर खरीदने पर 41 हजार रुपए की बचत होगी, 45 एचपी के ट्रैक्टर पर 45 हजार रुपए बचत होगी, 50 एचपी के ट्रैक्टर पर 53 हजार रुपए बचत होगी और 75 एचपी के ट्रैक्टर पर लगभग 63 हजार रुपए बचत होगी.
डेयरी क्षेत्र में अब दूध और पनीर पर कोई जीएसटी नहीं होगा इससे आम आदमी को तो लाभ होगा ही इसकी मांग भी बढ़ेगी और दूध खरीदकर डेयरी उत्पाद तैयार करने वाले वो भी लाभ में रहेंगे.
मक्खन, घी इन पर जीएसटी कम की गई है तो निश्चित तौर पर यह स्वदेशी उत्पाद ज्यादा बिकना प्रारंभ होंगे.
दूध के डिब्बों पर भी जीएसटी घटाई गई है उसका लाभ भी डेयरी क्षेत्र को मिलेगा .
कीटनाशक और सूक्ष्म पोषक तत्वों पर 12 जीव कीटनाशक और सूक्ष्म पोषक तत्व हैं माइक्रो न्यूट्रेंट उन पर भी जीएसटी घटाई गई है इससे प्राकृतिक खेती और जैविक खेती को क्योंकि जैविक जो इनपुटस् हैं उनकी कीमत कम होगी .
इससे रासायनिक उर्वरकों से जैव उर्वरकों की तरफ किसान के बढ़ने की प्रवृति निश्चित तौर पर बढ़ेगी।
फर्टिलाइजर पर भी जो अमोनिया सुल्फ़्यूरिक ऐसिड, नाइट्रिक ऐसिड इन पर भी 18% से घटाकर जीएसटी 5% की गई है .
यह कच्चा माल है जो उर्वरक तैयार करता है इससे भी निश्चित तौर पर इनकी कीमतें कम होगी तो किसानों को उसका भी लाभ होगा।