पादुका तकनीकी पाठ्यक्रम प्रवेश
पादुका तकनीकी पाठ्यक्रम प्रवेश

रायपुर / ETrendingIndia / Admission started for footwear technical courses/
पादुका तकनीकी पाठ्यक्रम प्रवेश , सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) के अंतर्गत केंद्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान, चेन्नई ने तकनीकी कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

पादुका तकनीकी पाठ्यक्रम प्रवेश , 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा एवं स्नातक उत्तीर्ण युवा विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए पात्र हैं।

प्रस्तावित पाठ्यक्रमों में टेक्निकल सुपरवाइज़र (फुटवियर डिज़ाइन व मैन्युफैक्चरिंग), मास्टर टेक्नीशियन (फुटवियर डिज़ाइन व प्रोडक्ट डेवलपमेंट), जूनियर टेक्नीशियन (स्पोर्ट्स शू मैन्युफैक्चरिंग) जैसे कुल 7 पाठयक्रम शामिल हैं। इनकी अवधि 6 से 24 माह तक है ।

एससी/एसटी छात्रों के लिए कोई ट्यूशन शुल्क नहीं है एवं सभी सफल प्रतिभागियों को प्लेसमेंट सहायता दी जाएगी। छात्रावास की सुविधा लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए उपलब्ध है। सभी पाठ्यक्रम अंग्रेजी माध्यम में संचालित होंगे।

अधिक जानकारी हेतु वेबसाइट www.cftichennai.in अथवा 9677943633 / 9677943733 पर संपर्क किया जा सकता है।