रायपुर, 05 सितम्बर 2025 / ETrendingIndia / Like the play schools in metro cities, there are beautiful Anganwadis in the settlements of the special backward tribe Pahari Korwa / पहाड़ी कोरवा आंगनबाड़ी , पीएम जनमन योजना के तहत बना जशपुर जिले के ग्राम दर्रीपारा कुटमा का आंगनबाड़ी केंद्र महानगरों के प्ले स्कूल की तरह नजर आता हैं ,जहां छोटे – छोटे टेबल हैं ,सामने एक टीवी है, जहां गुलजार का गीत ‘लकड़ी की काठी ‘चल रहा है , खेल-खेल के बहाने बच्चों का बाहरी दुनियां से सरोकार हो रहा है।
पहाड़ी कोरवा आंगनबाड़ी , इसके माध्यम से पहाड़ी कोरवा बस्तियों की नई पीढ़ी के बच्चे जुगनुओं की तरह उम्मीद की रोशनी से जगमगा रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार पहाड़ी कोरवा बस्तियों में हर संभव सुविधाएं प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में इस योजना के तहत 17 आंगनबाड़ी केंद्रों की स्वीकृति दी गई है।
कुटमा की आंगनबाड़ी एक छोटे से प्ले स्कूल की तरह है जहां बहुत सारे खिलौने हैं और खेल खेल में ही शिक्षा की अलख जगाई जा रही है, बच्चों को ड्रेस प्रदान की गई है। यहां एक बिल्कुल साफ सुथरा व्यवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र बना है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के मार्गदर्शन में कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने इन केंद्रों में आरओ वाटर की सुविधा सहित बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं।
जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार ने बताया कि यहां 6 वर्ष तक के बच्चों को प्रतिदिन गर्म भोजन दिया जाता है और नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच की जाती है जिससे सुपोषण के लक्ष्यों को ट्रैक किया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय शर्मा ने बताया कि हमारी कोशिश है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चे खेल-खेल में ही सीखें, स्वास्थ्य संबंधी अच्छी आदतें उन्हें सिखायें जिससे वे हमेशा सुपोषित एवं स्वस्थ्य रहें।
उन्होंने बताया कि यहां का फीडबैक बहुत अच्छा है। आंगनबाड़ी केंद्रों के इतने अच्छे माहौल के चलते बच्चे यहां समय गुजारना पसंद करते हैं जिससे उनकी उपस्थिति भी अच्छी खासी बढ़ी है।
बरसों तक बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही इन बस्तियों में प्रधानमंत्री पीएम जनमन योजना एक नई उम्मीद की तरह है और इसके चलते अब एक पूरी पीढ़ी विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाने को तैयार है।