PM मोदी बिहार परियोजनाएं
Motihari [Bihar], Jul 18 (ANI): Prime Minister Narendra Modi addresses the gathering during a public meeting, in Motihari on Friday. (DPR PMO/ANI Photo)
Spread the love

रायपुर / ETrendingIndia / PM मोदी बिहार परियोजनाएं , गया से बिहार को ₹12,000 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गया में लगभग ₹12,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में ऊर्जा, सड़क, स्वास्थ्य और शहरी ढांचा शामिल है। PM मोदी ने कहा कि यह काम बिहार की औद्योगिक क्षमता को मजबूत करेंगे और युवाओं के लिए नए अवसर पैदा करेंगे।

बिजली, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में बड़े प्रोजेक्ट

इस दौरान बक्सर थर्मल पावर प्लांट, मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल, गंगा पर छह लेन का पुल और कई जल आपूर्ति व सीवरेज संयंत्रों की नींव रखी गई। प्रधानमंत्री ने गया–दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली–कोडरमा बौद्ध सर्किट ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई।

भ्रष्टाचार पर सख्त कानून की तैयारी

PM मोदी बिहार परियोजनाएं लॉन्च करते हुए भ्रष्टाचार पर भी सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि नया भ्रष्टाचार विरोधी कानून तैयार किया जा रहा है, जो प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों पर भी लागू होगा। गिरफ्तारी होने पर 30 दिन में जमानत न मिलने पर पद छोड़ना अनिवार्य होगा। मोदी ने विपक्ष को “लालटेन राज” की याद दिलाते हुए कहा कि उनकी सरकार अधूरे काम नहीं छोड़ती।

घुसपैठ और आतंकवाद पर कड़ा संदेश

प्रधानमंत्री ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया और बताया कि भारत ने पाकिस्तान से दागी गई मिसाइलों को सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट किया। उन्होंने “ऑपरेशन सिंदूर” को भारत की नई रक्षा रणनीति बताया और कहा कि कोई भी आतंकवादी अब नहीं बच पाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने “डेमोग्राफी मिशन” का ऐलान किया और कहा कि हर घुसपैठिए को देश से बाहर किया जाएगा। बिहार की सीमा वाले जिलों की बदलती जनसांख्यिकी पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को बिहार के युवाओं की नौकरियाँ छीनने नहीं दी जाएंगी।

बिहार सरकार की पहल की सराहना

PM मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया और गया का नाम बदलकर “गया जी” करने के फैसले की सराहना की। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहार के तेजी से विकास के लिए निरंतर काम कर रही है।
इस मौके पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और गिरिराज सिंह सहित कई नेता मौजूद रहे।