रायपुर, 13 दिसंबर 2025/ ETrendingIndia / Use of AI in Radiology will be helpful for patients in remote areas: Health Minister, State Level Conference of IRA CGCON 2025 / रेडियोलॉजी में AI उपयोग , पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में इंडियन रेडियोलॉजिकल एंड इमेजिंग एसोसिएशन (आईआरआईए) छत्तीसगढ़ चैप्टर द्वारा आयोजित आईरा सीजीकॉन 2025 के 15 वें वार्षिक राज्य स्तरीय सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। दो दिवसीय इस सम्मेलन का उद्घाटन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया। सम्मेलन में देशभर से 150 से अधिक रेडियोलॉजिस्ट भाग ले रहे हैं।
मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि रेडियोलॉजी और इमेजिंग के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बना सकता है। एआई आधारित तकनीक से जांच अधिक सटीक होगी, रिपोर्ट जल्दी मिलेगी और दूरस्थ क्षेत्रों में भी विशेषज्ञों की कमी के बावजूद सही इलाज संभव हो सकेगा। इससे मरीजों को बड़े शहरों तक आने की जरूरत कम होगी और समय पर उपचार मिल पाएगा।
उन्होंने रेडियोलॉजिस्टों से तकनीकी नवाचार अपनाने और एआई के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ व प्रभावी बनाने का आग्रह किया, ताकि प्रदेश के दूर-दराज़ इलाकों के मरीजों को भी आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल सके।
रेडियोलॉजी में AI उपयोग , इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विवेक चौधरी, अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर, आयोजन अध्यक्ष डॉ. आनंद जायसवाल सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक और विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
सम्मेलन की थीम “रेडियोलॉजी एवं इमेजिंग विज्ञान में ज्ञान और सहयोग की नई दिशा” रखी गई है, जिस पर विशेषज्ञों द्वारा विचार-विमर्श किया जा रहा है।
