रायपुर, 13 दिसंबर 2025/ ETrendingIndia / State-of-the-art CFMT unit launched in Raipur for investigation of medico-legal cases / रायपुर CFMT यूनिट शुरुआत , मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को सरल, सुलभ और आधुनिक बनाने की दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पं. नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय में क्लिनिकल फॉरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी (CFMT) यूनिट की शुरुआत की गई है।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अम्बेडकर अस्पताल के आपात चिकित्सा विभाग में स्थापित इस नई यूनिट का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सा महाविद्यालय के नवनिर्मित मुख्य प्रवेश द्वार का भी लोकार्पण किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह CFMT यूनिट मध्यभारत की पहली और देश की बारहवीं ऐसी सुविधा है, जो अब तक केवल चुनिंदा मेडिकल कॉलेजों में ही उपलब्ध थी। यहां अपराध से जुड़े चोट के मामलों की जांच, शराब सेवन की ब्रीथ एनालाइजर से जांच, नशे की पुष्टि के लिए मूत्र जांच तथा पोक्सो कानून से जुड़े मामलों में उम्र निर्धारण की सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का पहला संस्थान है, जहां एफटीए पेपर के माध्यम से खून का नमूना सुरक्षित रखकर डीएनए जांच की जा सकेगी। इससे पुलिस जांच और न्यायालयीन प्रक्रिया को मजबूत आधार मिलेगा और अपराधों के निपटारे में तेजी आएगी।
इस यूनिट में शराब के अलावा एम्फेटामिन, कोकीन, मारिजुआना, हेरोइन सहित विभिन्न मादक पदार्थों की भी जांच की जा सकेगी। यह नई सुविधा अपराध जांच को अधिक सटीक और वैज्ञानिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
