रायपुर / ETrendingIndia / Three students of Raipur selected for the regional round of World Robotics Olympiad / रायपुर छात्राएं वर्ल्ड रोबोटिक्स , वर्ल्ड रोबोटिक्स ओलंपियाड के रीजनल राउंड के लिए रायपुर के पीएमश्री आर.डी. तिवारी अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय की तीन छात्राओं का चयन हुआ है।
रायपुर छात्राएं वर्ल्ड रोबोटिक्स , वर्ल्ड रोबोटिक्स ओलंपियाड में देशभर से आए सैकड़ों प्रोजेक्ट्स में से 400 प्रोजेक्ट्स को चुना गया है, जिनमें रायपुर की कक्षा आठवीं की छात्रा पारूल सिरमौर, पूर्वा साकार, रिचल एक्का का ‘स्मार्ट पार्किंग’ प्रोजेक्ट भी शामिल है। यह प्रोजेक्ट सतत विकास लक्ष्य पर आधारित है।
यह उपलब्धि न केवल प्रदेश के लिए गौरव की बात है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सरकार की नीतियों और उनके प्रभावी क्रियान्वयन का परिणाम भी है।
गौरतलब है कि विद्यालय में रोबोटिक्स लैब की स्थापना वोडाफोन आइडिया फाउंडेशन और एरिक्सन इंडिया ने सीएसआर फंड के तहत की है।
लैब में स्ट्रॉबीज, आर्डुइनो, 3डी प्रिंटर, वेक्स आईक्यू, वीआर हेडसेट जैसे कई आधुनिक किट्स उपलब्ध हैं।
यही नहीं, इन कंपनियों की ओर से एक रोबोटिक्स मेंटर भी उपलब्ध करवाया गया है।
वर्ल्ड रोबोटिक्स ओलंपियाड एक विश्वस्तरीय प्रतियोगिता है, जिसमें चार राउंड होते हैं।
पहले वर्चुअल राउंड में छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते उनका चयन अगले चरण के लिए हुआ है।
अब वे 11 अगस्त को कोलकाता में होने वाले रीजनल राउंड में अपना प्रोजेक्ट प्रदर्शित करेंगी। अगर यहां भी चयन होता है, तो वे हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
विद्यालय के प्राचार्य श्री राकेश गुप्ता एवं रोबोटिक मेंटर श्री सौरव वर्मा ने कहा कि वर्ल्ड रोबोटिक्स ओलंपियाड के रीजनल राउंड में स्कूल की छात्राओं का चयन होना गौरव की बात है।