रायपुर रेलवे आउटलेट आवेदन
रायपुर रेलवे आउटलेट आवेदन
Spread the love

रायपुर 5 सितंबर 2025 / ETrendingIndia / रायपुर रेलवे आउटलेट आवेदन , दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के रेलवे स्टेशनों पर प्रतिष्ठित सिंगल ब्रांड रिटेलर्स / कंपनियों से प्रीमियम सिंगल ब्रांड आउटलेट्स सिंगल ब्रांड आउटलेट्स (गैर-खाद्य श्रेणियाँ) स्थापित करने हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया हैं ।

रायपुर रेलवे आउटलेट आवेदन , यह आउटलेट्स रायपुर, दुर्ग, भाटापारा एवं भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशनों पर गैर-किराया राजस्व (NFR) नीति के अंतर्गत स्थापित किए जाएंगे।

जिसमें यात्रा सहायक सामग्री, परिधान एवं फैशन से संबंधित सामग्री, जूते एवं खेल परिधान एवं छत्तीसगढ़ के स्थानीय प्रीमियम ब्रांड को प्राथमिकता दी जाएगी ।

पंजीकृत सिंगल ब्रांड इकाई होना आवश्यक है तथा खुदरा बाजार में स्थापित उपस्थिति होनी चाहिए ।

एयरपोर्ट/मॉल/स्टेशन पर आउटलेट संचालित करने का अनुभव रखने वालों को वरीयता दी जाएगी ।

प्रतिष्ठित छत्तीसगढ़-आधारित प्रीमियम ब्रांड्स को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा ।

आउटलेट्स का आवंटन लाइसेंस शुल्क आधार पर पारदर्शी बोली प्रक्रिया द्वारा किया जाएगा।

आउटलेट्स 5 वर्ष तक के लिए एवं प्रदर्शन के आधार पर अधिकतम 9 वर्ष तक अवधि बढ़ाई जा सकती है ।

इस योजना के अंतर्गत खाद्य/कैटरिंग वस्तुएँ अनुमत नहीं होंगी।

 इच्छुक संस्थान अपना आवेदन (कंपनी प्रोफाइल, ब्रांड विवरण, वित्तीय प्रमाण-पत्र, अनुभव एवं वैधानिक दस्तावेज) सीलबंद लिफाफे में "EOI - (expression of interest- रुचि की अभिव्यक्ति ) प्रीमियम सिंगल ब्रांड आउटलेट अंकित कर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विभाग, मंडल रेल प्रबंधक का कार्यालय, रायपुर - 492008 (छत्तीसगढ़) में 15 सितंबर 2025 तक आवेदन जमा कर सकते है [email protected] ईमेल पर संपर्क कर सकते है