रायपुर / ETrendingIndia / Rail coach manufacturing unit to be built in Raisen, Madhya Pradesh: Defense Minister will soon perform Bhoomi Pujan / रायसेन रेल कोच निर्माण , केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह आगामी 10 अगस्त को रायसेन में 1800 करोड़ रूपए के निवेश से प्रारंभ होने वाली रेल कोच निर्माण इकाई का शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुख्यमंत्री निवास में मेसर्स बीईएमएल लिमिटेड बैंगलुरु के चेयरमेन, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री शांतनु रॉय, निदेशक रेल एवं मेट्रो श्री राजीव गुप्ता, महाप्रबंधक बीईएमएल श्री चंद्रशेखर और ईडी श्री ओ.पी. सिंह ने सौजन्य भेंट की।
इस अवसर पर जानकारी दी गई कि रायसेन जिले की गौहरगंज तहसील के ग्राम उमरिया में अत्याधुनिक रेल कोच फैक्ट्री
इसके बनने से 1575 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होगा।
भेंट के दौरान प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह भी उपस्थित थे।