राजशेखर अंतरिक्ष यात्रा चयन
राजशेखर अंतरिक्ष यात्रा चयन

रायपुर / ETrendingIndia / Rajasekhar of Pendra in Chhattisgarh selected for space travel/ राजशेखर अंतरिक्ष यात्रा चयन , पेंड्रा (छत्तीसगढ़) के रहने वाले राजशेखर पेरी को अमेरिका की प्रतिष्ठित स्पेस एजेंसी “टाइट्स स्पेस एक्सप्लोरेशन” ने अंतरिक्ष मिशन के लिए चुना है।

राजशेखर अंतरिक्ष यात्रा चयन , राजशेखर वर्तमान में ब्रिटेन की कंपनी आर्बिटलर में प्रोजेक्ट मैनेजर (एयरोस्पेस) के पद पर कार्यरत हैं।

उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पेंड्रा से 10वीं कक्षा तक तथा फिर हैदराबाद से 11वीं-12वीं तक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) तथा भारत डायनामिक्स लिमिटेड (रक्षा मंत्रालय) में कार्य अनुभव प्राप्त किया।

राजशेखर ने आगे की उच्च शिक्षा ब्रिटेन से पूरी की और एयरोस्पेस प्रोजेक्ट्स में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वे पहले वे चन्द्र मिशन की तैयारियों में हिस्सा लिया था।
यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ और भारत के लिए गौरव का विषय है।