ETrending India रायपुर 7 सितम्बर 2025/Trauma center will be built in Medical College Rajnandgaon, statue of Bharat Ratna late Shri Atal Bihari Vajpayee will be installed /
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह एवं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भारत रत्न स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालय ,राजनांदगांव परिसर में ट्रॉमा सेंटर और भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा स्थापना के लिए भूमिपूजन किया।
ट्रॉमा सेन्टर का निर्माण 2 करोड़ 69 लाख 74 हजार रूपए की लागत से होगा.
इसे भू-तल एवं प्रथम तल में बनाया जाएगा। जिसमें 22 बिस्तर के वार्ड बनाए जाएंगे ।
ट्रामा सेन्टर के भूतल में माईनर ओटी, आईसीयू, ईसीजी, यूसीजी एवं 2 ओपीडी कक्ष रहेगा।
प्रथम तल में 2 ओटी, पोस्ट ऑपरेटिव एवं प्री-ऑपरेटिव कक्ष होगा।
28 लाख 22 हजार रूपए की लागत से स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा बनाई जाएगी.