रायपुर / ETrendingIndia / Approval for creation and recruitment of total 94 posts for new 100 bed hospital of Community Health Center Rakhi, Naya Raipur / राखी अस्पताल भर्ती मंजूरी , छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने राज्य बजट वर्ष 2025–26 के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राखी, नया रायपुर के नए 100 बिस्तर अस्पताल हेतु कुल 94 पदों के सृजन और भर्ती को मंजूरी दी है।
अस्पताल अधीक्षक, मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग ऑफिसर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन, वार्ड बॉय, आया, भृत्य जैसे कुल 37 विभिन्न पदों को शामिल किया गया है। यह स्वीकृति वित्त विभाग की अनुमति के बाद दी गई है।