रायपुर 21 सितंबर 2025 / ETrendingIndia / Applications for the Late Ramanuj Pratap Singhdev Memorial Labor Successful Award are invited till September 29 / श्रम यशस्वी पुरस्कार 2025 , श्रम विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा श्रम क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति या संस्थाओं को सम्मानित करने के लिए स्व. रामानुज प्रताप सिंहदेव स्मृति श्रम यशस्वी पुरस्कार वर्ष 2025-26 हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इस पुरस्कार के अंतर्गत चयनित संस्था या व्यक्ति को 2 लाख रुपये की राशि तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
चयन वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 के बीच किए गए उल्लेखनीय कार्यों के आधार पर होगा।
आवेदनकर्ताओं का मूल्यांकन इस आधार पर किया जाएगा कि उन्होंने मजदूरों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की दिशा में क्या ठोस कदम उठाए हैं, उनके प्रयासों से दुर्घटनाओं में कमी आई है या नहीं, और श्रम सुरक्षा संबंधी नियमों का कितना व्यापक प्रचार-प्रसार हुआ है।
इच्छुक संस्था/व्यक्ति 29 सितंबर 2025 तक श्रम विभाग की वेबसाइट shramevjayate.cg.gov.in/alankran.aspx के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पुरस्कार से संबंधित नियम, प्रक्रिया और आवेदन प्रपत्र भी विभागीय वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।