ETrendingIndia रायपुर/ स्टार्टअप महाकुंभ 2025 का दूसरा संस्करण 3 से 5 अप्रैल तक दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। इस विशाल आयोजन का उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल करेंगे। उनके साथ इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद भी विशेष संबोधन देंगे। यह आयोजन भारत की आर्थिक प्रगति में योगदान देने और ‘नए भारत’ की वैश्विक प्रस्तुति का माध्यम बनेगा।
इस महाकुंभ में 50 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। साथ ही 45 से अधिक जनजातीय उद्यमी, जिनके स्टार्टअप IIM कलकत्ता, IIM काशीपुर और IIT भिलाई जैसे संस्थानों में इनक्यूबेट किए गए हैं, भी भाग लेंगे। डीपीआईआईटी के संयुक्त सचिव ने इसे “जिले से जगत तक” की थीम वाला आयोजन बताते हुए इसे नवाचार और सहयोग के लिए एक सशक्त मंच बताया।
दिलचस्प बात यह है कि इस वर्ष भारत में बनी उड़ने वाली टैक्सी, नेपाल के हाइब्रिड रॉकेट, और कोरिया के 11 स्टार्टअप मंडपों का प्रदर्शन भी होगा। यह आयोजन स्टार्टअप्स, निवेशकों, इनक्यूबेटर्स, एक्सेलरेटर्स और नीति निर्माताओं को एक मंच पर लाकर नई संभावनाओं का द्वार खोलेगा।
इस कार्यक्रम का आयोजन फिक्की, एसोचैम, IVCA और बूटस्ट्रैप फाउंडेशन के सहयोग से किया जा रहा है, तथा इसे स्टार्टअप इंडिया, SIDBI, GeM, ECGC और MeitY का समर्थन प्राप्त है। स्टार्टअप महाकुंभ 2025 निश्चित रूप से भारत को वैश्विक स्टार्टअप मानचित्र पर और सशक्त स्थिति में प्रस्तुत करेगा।