137 सीआईटीएफ बटालियन भर्ती
137 सीआईटीएफ बटालियन भर्ती

रायपुर 14 सितंबर 1025 / ETrendingIndia / 137 सीआईटीएफ बटालियन भर्ती (प्रादेशिक सेना) 39 गोरखा राइफल्स में भर्ती प्रक्रिया 23 सितंबर 2025 से 27 सितंबर 2025 तक मेजर ध्यानचंद स्टेडियम न्यू कैन्ट प्रयागराज (up) में होगी.

इसमें भूतपूर्व सैनिकों
(अखिल भारतीय आधार) एवं
पर्यावरण, वन, एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और राज्य वन विभाग की भूतपूर्व महिला कर्मचारी
( स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति शामिल ) की भर्ती निम्नानुसार पद के लिए की जाएगी।

योग्य उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि को सुबह 7 बजे तक पंजीकरण, शारीरिक एवं मेडिकल परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।

कुल 37 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें—

कनिष्ठ अधिकारी (JCO GD) : 01 पद

सिपाही सामान्य ड्यूटी (Sepoy GD) : 26 पद

सिपाही क्लर्क (Clerk Staff Duty) : 02 पद

सिपाही रसोइया (Chef Community) : 03 पद

सिपाही दर्जी (Tailor) : 01 पद

सिपाही ईआर (ER) : 02 पद

सिपाही कारीगर धातुकर्म
(Artisan Metallurgy) : 01 पद

सिपाही धोबी (WM) : 01 पद

अधिक जानकारी और आवेदन संबंधी निर्देश आधिकारिक वेबसाइट www.jointerritorialarmy.gov.in पर उपलब्ध हैं। पूछताछ 05322421904 या 7309677687 पर की जा सकती है.